सैड शायरी – तेरे शहर में आ कर बेनाम से हो गए – Hindi Sad Shayari
चुपके से आकर इस दिल 💕 में उतर जाते हो
सांसो में मेरे खुशबू बन कर बिखर जाते हो
कुछ यूं चला है तेरे इश्क का
जादू सोते जागते तुम ही तुम नजर आते हो
अंदर से टूटे हुए लोग चाहे कितना भी मुस्कुरा ले,
पर उनकी उदासी दिख ही जाती हैं।
तेरे शहर में आ कर बेनाम से हो गए,
तेरी चाहत में अपनी मुस्कान ही खो गए,
जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे,
कि जैसे तेरी आशिक़ी के गुलाम ही हो गए।
नजर से क्यूँ जलाते हो आग चाहत की,
जलाकर क्यूँ बुझाते हो आग चाहत की,
सर्द रातों में भी तपन का एहसास रहे,
हवा देकर बढ़ाते हो आग चाहत की।
चेहरा है मासूम तुम्हारा, ये आँखें कातिल है तेरी
हुश्न देख सकूँ मिला था, आँखें घायल करती है
कैसे हो ऐतबार तुम्हारा, तूं ही बता दे ए जिन्दगी।
Connect With Us on Social
Facebook
Twitter
Youtube
Instagram
Pinterest
To Join Telegram Channel Click Here