मोहब्बत शायरी – मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं

0

मोहब्बत शायरी – मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं – Mohabbat Shayari in Hindi

ये मत सोचो कि तुम छोड़ दोगे तो हम मर जायेंगे,
वो भी जी रहे हे जिनको तेरी खातिर हमने छोड़ा था।

रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं।

रोज तेरा इंतजार होता है,
रोज ये दिल बेकरार होता है,
काश तुम समझ सकते की..
चुप रहने वालो को भी …
किसी से प्यार होता है

ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा,
तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं,
तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा।

मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं!
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं!
मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में!
ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं!

Connect With Us on Social

Facebook
Twitter

Youtube

Instagram

Pinterest

To Join Telegram Channel Click Here

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version